Please wait...
सिरसा। गुरुग्राम में 9 व 10 नवंबर को 33 हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें अंडर 11 आयु वर्ग में नव कीरत ने कांस्य पदक हासिल कर जिला सिरसा को गौरवान्वित किया है। नवकीरत स्ट्राइकर दा रॉयल स्पोट्र्स क्लब से स्केटिंग का प्रशिक्षण ले रहा है और अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित क्लब कोच अरुण पेंसिया व संचालक प्रदीप मलिक को दिया है। कोच अरुण पैंसिया ने बताया कि नवकीरत रोलर स्केटिंग राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने वाला सिरसा जिले का पहला खिलाड़ी है। आज तक किसी भी खिलाड़ी ने राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में पदक हासिल नहीं किया था। विजेता होकर सिरसा लौटे नवकीरत का जेजी ग्रूप संचालक जगदीश कंबोज व गोपाल कंबोज ने गर्मजोशी से स्वागत किया और हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया।